Veer Buildhouse: Estimates

Hot

Showing posts with label Estimates. Show all posts
Showing posts with label Estimates. Show all posts

Friday, August 18, 2023

1000 स्क्वायर फीट मकान बनाने में कितना सरिया लगेगा, गणना करें..

7:16 PM 0

 1000 स्क्वायर फीट मकान बनाने में कितना सरिया लगेगा, गणना करें..


1000 square feet me kitna sariya lagega, एक हजार स्क्वायर फीट छत निर्माण में कितना सरिया लगेगा, 1000 स्क्वायर फीट छत के साथ बीम बनाने में कितना सरिया लगेगा, एक हजार स्क्वायर फीट मकान बनाने में टोटल कितना सरिया लगेगा.



भवन निर्माण के लिए आवश्यक सामग्रियों में से सरिया बहुत महत्वपूर्ण होता है. घर बनाने से पहले हमें अपने प्लाट के अनुसार सरिया की गणना करनी होती है. घर की छत निर्माण में, प्लिंथ बनाने, बीम बनाने में कितना सरिया लगेगा. ज्यादातर लोग यह जिम्मेदारी ठेकेदार पर छोड़ देते है. और कई लोग खुद ही गणना करके अनुमानित सरिया निकाल लेते है. आपके इस काम को ओर आसान करने के लिए हमने यह आर्टिकल लिखा है. इस आर्टिकल में हम आपको बताएगें कि 1000 स्क्वायर फीट में कितना सरिया लगेगा. (1000 square feet me kitna sariya lagega). इसके अलावा एक टेक्निक बताएगें. जिससे आप किसी भी स्क्वायर फीट एरिया/ स्लैब में कितना सरिया लगेगा, इसकी गणना कर पाएंगे.


1000 स्क्वायर फीट छत निर्माण में कितना सरिया लगेगा

1000 स्क्वायर फीट में कितना सरिया लगेगा. यह निम्नलिखित बिन्दुओं पर निर्भर करती है.



घर का प्रकार (आवासीय या कॉमर्सियल)

सीमेंट कंकरीट अनुपात मिक्सर

छत की मोटाई (4 इंच, 5 इंच, 6 इंच)

सबसे पहले बात आती है कि आप किस प्रकार का घर बना रहे है. यानी आवासीय घर या कॉमेर्सियल घर बना रहे है. क्योंकि इन दोनों में अलग अलग एमएम का सरिया लगता है. आमतौर पर छत निर्माण में 10 एमएम और 8 एमएम का सरिया लगाया जाता है. 10 एमएम का सरिया छत के पायदान में लगता है, जबकि 8 एमएम का सरिया इसके उपर लगाया जाता है.


अब सीमेंट कंकरीट मिक्सर का अनुपात क्या है. ज्यादातर (1:1.5:3) अनुपात लिया जाता है.



सरिया कितना लगेगा यह छत की मोटाई पर भी निर्भर करता है. आमतौर पर घर बनाने में छत की मोटाई 4 इंच रखी जाती है. जबकि कॉमर्सियल या बड़ी बिलडिंग जैसे स्कूल, हॉस्पिटल में छत की मोटाई 5 इंच या 6 इंच रखी जाती है.



इसके अलावा इस बात पर निर्भर करता है कि कितनी मंजिल/ फ्लोर का घर बना रहे है.


1000 स्क्वायर फीट छत/ स्लैब निर्माण में कितना सरिया लगेगा

अब हम 1000 स्क्वायर फीट में सरिया कितना लगता है. इसकी गणना करते है. माना कि 1000 स्क्वायर फीट में छत की ढलाई करवानी है. छत की मोटाई 4 इंच मानते है. 4 इंच को फीट में बदलने के लिए इसे 12 से विभाजित करेगें. 4 बटे 12 = .33 फीट होता है. छत का आयतन निकालने के लिए 1000 गुणे .33 = 330 कुबिक फीट होता है. आयतन मीटर कुबीक में निकलने के लिए 330 बटे 35.32 = 9.34 कुबिक मीटर होता है. अब सरिया की मात्रा निकलने के लिए 9.34 गुणे 80 = लगभग 800 किलो होता है. मतलब कि 100 स्क्वायर फीट छत बनाने में तकरीबन 8 क्विंटल सरिया लगता है.


यह तो तब की गणना है जब छत की मोटाई 4 इंच होती है. यदि छत की मोटाई 5 इंच हो तब कितना सरिया लगेगा. तो इसमें 100 किलो सरिया और बढ़ा लो. यानी कि, 1000 स्क्वायर फीट छत की मोटाई 5 इंच होने पर 9 क्विंटल (900 किलो) सरिया लगता है.



एक हजार स्क्वायर फीट छत के साथ बीम बनाने में कितना सरिया लगेगा

1000 square feet छत के साथ बीम बनाने सरिया की अधिक जरूरत होती है. माना कि छत की मोटाई 4 इंच है और बीम का 10 by 12 है. उपर बताए गए थंब रूल से यदि गणना करें तो, तकरीबन 15-16 क्विंटल सरिया लगता है.


1000 स्क्वायर फीट मकान बनाने में कितना सरिया लगेगा

अब यदि बात करें कि, एक हजार स्क्वायर फीट मकान बनाने में टोटल कितना सरिया लगेगा. टोटल सरिया का मतलब छत निर्माण में, बीम में, प्लिंथ बनाने में, फुटिंग में, पिलर्स बनाने में कितना लगेगा. उपर बताए गए थंब रूल से इसकी गणना करें तो तकरीबन 2.5 क्विंटल से 3 क्विंटल सरिया लगता है. यानी करीबन पच्चीसों से तीन हजार किलो सरिया लगता है.

Read More

Sunday, May 12, 2019

Estimate

10:43 PM 0
                                          Estimate
  VEERENDRA VISHWAKARMA
                 ENGINEER/ ARCHITECT
 Mob.-
Ref--------------------    Date -
REPORT
SUBJECT--- Estimate showing the proposed Building Belonging to -
    MR.SHIVKUMAR SURYAVANSHI S/O MR. ANUP SURYAVANSH
LOCATION---  Mouza- ------- ,R.N.M.- ----- 01, B.NO.- 177 , P.H.NO.-22/19,K.NO.- 3069/19   Tah.-& Dist.-------
 ESTIMATED                AMOUNT---  RS.-   1403000.00 
RS.- Fourteen Lakhs , Three  Thousand  Rupees   Only.
RATES--- All   the rates are based  on S. O. R. -2014  and  current market rates.
PROVISION--- Estimate for proposed   Building     ---
Total Plot Area                                  =     660.00 Sq.ft
Proposed Ground Floor Area            =      378.00 Sq.ft
Proposed First  Floor Area                =     336.00 Sq.ft         
       TOTAL AREA                         =     714.00 Sq.ft
Read More